Thursday, September 3, 2009

God Krishana's Awatar Baba Ramdev at Ganthi

गांथी में बाबा रामसापीर ध्वजारोहण संपन्न
पाली , ३१ अग.। देसुरी तहसील के गांथी गाँव में स्थित बाबारामदेव मंदिर का वार्षिक समारोह ध्वजारोहण सेकडो लोगो की उपश्तिथि में भादवा शुक्ल एकादशी सोमवार को शांतिपूर्वक एवं हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हो गया। हर वर्ष की भांति शंखेश्वरा सोलंकी परिवार द्वारा आयोजित समारोह में मुख्य ध्वजा श्री रतनचंद चोथमल सोलंकी परिवार एवं स्वामीवात्सल्य श्री बाबूलालपूनमचंद सोलंकी परिवार की ओर से किया गया। पूर्व रात्रि जागरणमें ऑर्केस्ट्रा पार्टी ने लोगो का मान मोह लिया । भगवान द्वारकादीश श्रीकृष्ण के कलियुगी अवतार बाबा रामदेव ध्वजा समारोह में कुल मिलाकर एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं मुंबई, चेन्नई एवं बेंगलोरसहित देश के कोने-कोने से आकर गांथी में बाबा रामसापीर की समाधि के दर्शन कर पूजा अर्चना करने का अनुमान है। भगवान द्वारकादीश श्रीकृष्ण के कलियुगी अवतार बाबा रामदेव की कर्मस्थली रामदेवरा में हालांकि बाबा की अवतरण तिथि भादवा शुक्ल द्वितीया२२ अगस्त के दिन मेले के विधिवत शुरूआत से करीब १२-१५ दिन पूर्व ही लाखो की भारी संख्या में श्रद्धालुओ एवं पदयात्रियों काआगमन शुरू हो गया था खासकर १६ अगस्त से ३१ अगस्त तक तो दर्शनों के लिये कतारें टूटने का नाम ही नहीं ले रही थी। समारोह मेंशंखेश्वर पार्स्वनाथ जिनालय बागोल के निर्माता श्री चम्पालाल एवंरिखबचंद सोलंकी, जय जिनेन्द्र सेवा संघ के अध्यक्ष बी. एल.परमार, गोड़वाड के लोकप्रिय नेता अमरचंद कोठारी, मारवाड़ जैन संघ मुंबई प्रमुख भरत सोलंकी, एवं नीपल जैन संघ केमांगीलाल बोराणा सहित कई प्रमुख गणमान्य व्यक्तियो के अलावा मूलचंद सोलंकी, अनराज गुन्गलिया, नेमीचंद कोठारी आदि उपस्थित थे।