दिनांक: २०अगस्त २००९
सेवामे,
श्रीमान अशोकजी गहलोत
माननीय मुख्यमंत्रीजी
राजस्थान सरकार,
सचिवालय जयपुर
महोदय,
विषय: पाली जिले के बागोल गाँव के चिंतामणी पार्स्वनाथ जिनालय में चोरी के सम्बन्ध में ।उपरोक्त विश्यन्तार्गत सूचित किया जाता हैं कि कल भोर सवेरे मंदिर के ताले तोड़कर सोने और चांदी के जेवरात एवं भंडारा तोड़कर नकदी सहित करीब आठ से दस लाख रूपये का सामान चोर चोरी कर ले गए जिसकी प्राथमिक सूचना खिंवाडा थानान्तर्गत तुंरत दर्ज करवा दी गई हैं, ज्ञात रहे पिछले माह की १२ जुलाई को भी मोटर साइकिल पर सवार लुटेरो ने आकर दिन दहाड़े मंदिर में से भगवान की पञ्च धातु मूर्ति एवं चांदी के मुकुट लेकर फरार हो गए थे जिसकी जाँच खोज पड़ताल स्थानीय पुलिस कर ही रही थी कि यह दूसरी घटना फिर हो गई।
इधर मुंबई सहित देश भर में प्रवासी जैन समाज के लोग जिले में हो रही लगातार चोरी डकैती की घटनाओ से चिंतित हैं। आपसे निवेदन हैं कि जैन समाज की धार्मिक भावनाओ को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में हो रही इस तरह कि घटनाओ पर अंकुश लगाने एवं उपरोक्त घटना की समुचित जाँच कराने की कृपा करे जिससे लगातार हो रही इन चोरी की घटनाओ की साजिश का पर्दाफाश हो सके ताकि सरकार के प्रति जैन समाज का विश्वास कायम रहे।
भवदीय
भरत सोलंकी
प्रमुख,मारवाड़ जैन संघ मुंबई