Sunday, October 20, 2013
Fake currency note from Bank
बैंक से भी मिलने लगे नकली नोट
मुंबई । बैंक से भुगतान लेते समय विशेष सावधानी बरतें, क्योकि कुछ नोट जाली भी हो सकते हैं। ऐसी शिकायतें आए दिन आ रही हैं कि बैंक से नकली नोट मिले। यहां तक कि एटीएम से निकाले जाने वाले नोटों में भी जाली नोट निकल ही आता है।
बैंकों से भुगतान के बाद अगर उन्हीं नोटों को दूसरी बैंक में जमा करने या मार्केट में चलाने जाएं तो उसमें से कोई न कोई जाली नोट पकड़ में आ जाता है।सबसे ज्यादा शिकायतें पांच सौ और हजार के नोट की आती हैं। बैकों से जानकारी करने पर पता चला कि शहर में स्थित कुछ बैंकों में अल्ट्रावायलेट मशीनें हैं, शेष में नहीं। लेजर विकरण की सहायता से मशीन जाली नोट पहचान कर उसे नोटों की गड्डी से अलग कर देती है।
चेम्बूर निवासी अम्बरीशकुमार सिंह का कहना है कि वे कारपोरेशन बैंक की पीएम रोड फोर्ट शाखा से पैतीस हजार रुपये निकालकर लाए थे और उसी रकम में से बीस हजार रुपये एसबीआई की चेम्बूर शाखा में डिपाजिट करने गए तो एक हजार के दो नोट नकली पाए गए। कारपोरेशन बैंक में शिकायत करने पर उन्हें अब तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला हैं।
भूल चूक या मिलीभगत बैंकों में नकली नोटों का होना दो ही बातें दर्शाता है। या तो कर्मचारियों की चूक से नकली नोट कैश काउंटर पर जमा हो जाते हैं, या उनकी मिली भगत रहती है। ग्राहक काउंटर पर जब कैश जमा करता है और उसमें कोई नकली नोट है तो बैंक कर्मी उस नोट को गड्डी से निकालकर रिजेक्ट कर देते हैं। मगर ऐसे ही नकली नोट जब एटीएम से निकलते हैं, तो शिकायत करने पर भी बैंक कर्मी यह मानने को तैयार नहीं होते।
कारपोरेशन बैंक की फोर्ट शाखा प्रबंधक टी वी शेनॉय का कहना है कि नकली नोटों से बचने के लिए ग्राहकों को स्वयं सावधानी बरतनी होगी। ग्राहक को नकली नोटों की पहचान के बारे में अनुभव प्राप्त करना जरूरी है। काउंटर से बाहर नोट जाने के बाद बैंक की गारंटी खत्म हो जाती है। एटीएम में नकली नोट पहुंचने के संबंध में कभी-कभी कर्मचारी से मानवीय भूल हो जाती है।
मुंबई पोलिस कमिशनर सत्यपाल सिंह ने कहा कि नकली नोटों के संबंध में जब भी कोई शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाती है। इसमें जो भी लिप्त हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई जरूर की जाएगी।
Corporation Bank 02222694204 Ambarishkumar Singh +919930220258
Subscribe to:
Posts (Atom)