मुंबई | मारवाड़ जैन संघ मुंबई प्रमुख भरत सोलंकी ने राजस्थान के देवस्थान विभाग आयुक्त एवं पाली जिला कलेक्टर को पत्र लिख कर जिले के अनेक गाँवो में मंदिरों के प्रबंधन समितिओ का चुनाव लोकतान्त्रिक प्रणाली से कराने एवं देवस्थान विभाग में पंजीकृत करने के लिए उचित कार्यवाही करने की मांग की हैं | मंदिर ट्रस्ट व्यवस्थापन समितियो का देवस्थान विभाग में पंजीकरण नहीं होने के कारण कई गावो में चढ़ावे की बोलियो की करोडो रुपये की रकम के हिसाब किताब में पारदर्शिता नहीं होने से धन का सदुपयोग नहीं हो रहा हैं और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता हैं | प्रवासी श्रद्धालु अपनी मेहनत की कमाई से अर्जित धन से गाँव में स्वयं का मकान बनवाकर एवं देवस्थान में चढ़ावा लेकर अपनी प्रतिष्ठा बढाने का प्रयास करते और फिर दक्षिण भारत की ओर पलायन कर जाते हैं पीछे देवस्थान पेढ़ी के तथाकतित स्वयंभू ट्रस्टी रकम को आपस में बाँट लेते हैं इस प्रकार विभिन्न मंदिरों के करोडो रुपये की हेरा फेरी होती हैं जिसकी जाँच करने वाला कोई नहीं हैं |
ज्ञात रहे सरकार का ध्यान आकर्षित करने पिछले मई महीने में एक महोत्सव समारोह के दौरान सोलंकी ने बागोल में तीन दिन का आमरण अनसन किया था जिसके परिणामस्वरुप राज्य सरकार के प्रशाशनिक सुधार विभाग उपशासन सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी मंदिरों को सरकारी नियंत्रण में शामिल करने की तैयारी कर दी हैं जिसके तहत राज्य के ग्रामीण अंचलो में स्थित राजकीय विज्ञापित मंदिरों के अतिरिक्त सभी अराजकीय मंदिरों, धार्मिक पूजा स्थलों के प्रबंधन एवं व्यवस्था के लिए प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर स्थायी समिति का गठन कर लिया गया हैं | समिति अध्यक्ष उपखंड अधिकारी होंगे तथा उपाध्यक्ष तहसीलदार होंगे परन्तु ग्रामीण स्तर पर मंदिर ट्रस्टो के लोकतान्त्रिक प्रणाली से समितियो के चुनाव कराने एवं ट्रस्ट पंजीकरण के लिए बाध्य करने के बारे में अभी भी कोई विशेष तैयारी सरकार ने नहीं की हैं |
संघ प्रमुख भरत सोलंकी ने राजस्थान के सभी देवस्थान पेढ़ीयो की जाँच कराने के साथ ट्रस्टो के चुनाव शीघ्र ही कराने की मांग की हैं ताकि धार्मिक श्रद्धालुओ की भावनाओ का विश्वास कायम रहे और देवस्थान के धन का सदुपयोग हो सके |
Saturday, February 13, 2010
Monday, February 1, 2010
पाली पंचायत चुनाव तैयारी पूरी
पाली। पंचायत चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण में जिला परिषद की 12 व तीन पंचायत समितियों मारवाड जंक्शन, सुमेरपुर व जैतारण की 67 सीटों के लिए मतदान मंगलवार सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा। तीसरा चरण पूरा होने के बाद जिला परिषद की सभी 33 व दस पंचायत समितियों की 192 सीटों की मतगणना 8 फरवरी को जिला मुख्यालय पर होगी व इसके बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
मतदाता 3.82 लाख, मतदान केंद्र 421:जिला परिषद की मारवाड जंक्शन समिति क्षेत्र की 5, सुमेरपुर क्षेत्र की 3 व जैतारण क्षेत्र की 4 सीटों के लिए मतदान तीसरे चरण में होना है। इसी तरह मारवाड जंक्शन पंचायत समिति की 25, सुमेरपुर की 19 व जैतारण की 23 सीटों के लिए मतदान होना है। इस चरण में 1,85,195 महिला मतदाताओं समेत कुल 3 लाख 82 हजार 337 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनके लिए 421 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
पंच-सरपंच के नामांकन कल:तीसरे चरण में तीन समिति क्षेत्र के 109 सरपंच व 1293 वार्डपंच पदों के लिए 3 फरवरी को सुबह 8 से 11 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। मतदान 4 फरवरी को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा। मतदान के बाद मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
सुमेरपुर। जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के मंगलवार को होने वाले चुनाव को लेकर 120 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। पंचायत समिति के 19 और जिला परिषद के तीन सदस्यों के चुनाव में एक लाख 13 हजार 714 मतदाता अपने मताघिकार का उपयोग करेंगे। रिटर्निग अघिकारी नरेन्द्रकुमार बंसल ने बताया कि तृतीय चरण के चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। मतदान को लेकर दस संवेदनशील व चार अति संवेदनशील मतदान केन्द्र चिह्नित किए गए हैं। संवेदनशील के रूप में भारून्दा, नेतरा, ढोला, एरनपुरा, पोमावा, खिमाडा, कोसेलाव, बसंत, पावा और नोवी को चिन्हित किया गया। वहीं साण्डेराव, सिन्दरू, बलाना व चाणोद को अतिसंवेदनशील केंद्र घोषित किया गया है।
मारवाड जंक्शन। पंचायतीराज संस्थाओं के मंगलवार को होने वाले चुनाव में मारवाड जंक्शन पंचायत समिति क्षेत्र में एक लाख 33 हजार 435 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर जनप्रतिनिधि चुनेंगे। जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव को लेकर कुल 149 मतदान के न्द्र बनाए गए हैं। कुल एक लाख 33 हजार 435 मतदाताओं में से 26 हजार 877 अनुसूचित जाति एवं तीन हजार 434 अनुसूचित जाति के मतदाता है।
जैतारण। पंचायत समिति क्षेत्र की 33 पंचायतों में 33 मण्डल सदस्य एवं चार जिला परिषद सदस्यों के लिए चुनाव होंगे। इसके लिए एक लाख 34 हजार 501 मतदाता अपने मताघिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 68 हजार 953 पुरूष व 65 हजार 548 महिलाएं मतदान करेंगी।
जैतारण। पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई। सोमवार को मतदान दल केंद्रों पर पहुंचे। इससे पहले उपखण्ड कार्यालय में जेडओ व सेक्टर मजिस्टे्रटों की बैठक आयोजित हुई। इसमें शांतिपूर्ण मतदान कराने के संबंध में निर्देश दिए गए।
अति संवेदनशील मतदान केन्द्र फालका, डिगरना, बलुन्दा, पाटवा, निमाज, बेडकलां, रास, राबडियावास, भुम्बलिया, कुडकी, लाम्बिया, आन्दपुरकालू में सशस्त्र आरएसी के जवान तैनात रहेंगे। रिटर्निüग अघिकारी हरफूलसिंह यादव के अनुसार चार एरिया मजिस्ट्रेट पूरे दिन क्षेत्र मे मौजूद रहेंगे।
मारवाड जंक्शन। प्रशासन ने पंचायतीराज संस्थाओं के तीसरे चरण के चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली है। पुलिस थाने में सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पंचायत समिति चुनाव प्रभारी प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस अघिकारियों की बैठक आयोजित हुई।
इसमें शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भय रहित चुनाव सम्पन्न करवाने के निर्देश दिए गए। इसमें पुलिस उप अधीक्षक सोजत सुनिल गुप्ता, पी.डी.धानिया, थाना प्रभारी खलील अहमद आदि ने भाग लिया।
रायपुर मारवाड। पंचायतराज संस्थाओं के द्वितीय चरण के चुनाव सम्पन्न करवाने के बाद मतदान दलों ने तृतीय चरण के चुनाव के लिए जैतारण की ओर रूख कर दिया। वे बसों के जरिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे।
पंचायत समिति में लगा मेला:पंच-सरपंच चुनाव के बाद चुनाव सामग्री तथा संबंधित दस्तावेज जमा कराने को पंचायत समिति में मतदान दलों का मेला सा लगा रहा। उन्होंने कतार में खडे रहकर मतदान सामग्री जमा करवाई। वहीं एक छोर से मतदान कार्मिकों ने तृतीय चरण की मतदान सामग्री प्राप्त की।
जिला मुख्यालय पहुंचा रिकॉर्ड: द्वितीय चरण का चुनावी रिकॉर्ड सोमवार शाम बाद अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के लिए रवाना किया गया। इधर पुरोहित ने तृतीय चरण के चुनाव के लिए जैतारण रवाना हुए दलों को नियमों की पालना के निर्देश दिए।
बूथों पर पहुंची मतदान टोलियां, तखतगढ। सुमेरपुर पंचायत समिति के 29 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर मतदान दल पहुंच गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से कडे बंदोबस्त किए गए हैं। बाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी सुरेशचंद्र पंडया ने बताया कि इन चुनावों में बाली उप अधीक्षक मोहनलाल, सुमेरपुर उप अधीक्षक पूरणसिंह भाटी एवं जोधपुर के आरएसी बटालियन के उप अधीक्षक भंवरलाल मुंडेल सहित क्षेत्र के थाना प्रभारी तैनात रहेंगे। थाना प्रभारी ताराराम बैरवा ने बताया कि सोमवार को संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा कर जायजा लिया। वही बसंत में अतिरिक्त सुरक्षा केन्द्र बनाया गया है।
मतदान केन्द्रों पर पहुंचे चुनावकर्मी,सोजत । दूसरे चरण का मतदान कराने के बाद मतदान दलों ने सोजत पहुंच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदान सामग्री जमा कराई। बाद में नई सामग्री व मतपेटियां लेकर तीसरे चरण का मतदान कराने के लिए रवाना हो गए। उपखंड अघिकारी भागीरथ विश्नोई व तहसीलदार राजेश डागा ने जोनल मजिस्ट्रेट्स की बैठक लेने के बाद मतदान दलों को जैतारण व मारवाड जंक्शन समिति क्षेत्रों के लिए रवाना किया। अपने-अपने मतदान केन्द्र पहुंचने के बाद वहां व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया।
मतदाता 3.82 लाख, मतदान केंद्र 421:जिला परिषद की मारवाड जंक्शन समिति क्षेत्र की 5, सुमेरपुर क्षेत्र की 3 व जैतारण क्षेत्र की 4 सीटों के लिए मतदान तीसरे चरण में होना है। इसी तरह मारवाड जंक्शन पंचायत समिति की 25, सुमेरपुर की 19 व जैतारण की 23 सीटों के लिए मतदान होना है। इस चरण में 1,85,195 महिला मतदाताओं समेत कुल 3 लाख 82 हजार 337 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनके लिए 421 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।
पंच-सरपंच के नामांकन कल:तीसरे चरण में तीन समिति क्षेत्र के 109 सरपंच व 1293 वार्डपंच पदों के लिए 3 फरवरी को सुबह 8 से 11 बजे तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। मतदान 4 फरवरी को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा। मतदान के बाद मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
सुमेरपुर। जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के मंगलवार को होने वाले चुनाव को लेकर 120 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। पंचायत समिति के 19 और जिला परिषद के तीन सदस्यों के चुनाव में एक लाख 13 हजार 714 मतदाता अपने मताघिकार का उपयोग करेंगे। रिटर्निग अघिकारी नरेन्द्रकुमार बंसल ने बताया कि तृतीय चरण के चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। मतदान को लेकर दस संवेदनशील व चार अति संवेदनशील मतदान केन्द्र चिह्नित किए गए हैं। संवेदनशील के रूप में भारून्दा, नेतरा, ढोला, एरनपुरा, पोमावा, खिमाडा, कोसेलाव, बसंत, पावा और नोवी को चिन्हित किया गया। वहीं साण्डेराव, सिन्दरू, बलाना व चाणोद को अतिसंवेदनशील केंद्र घोषित किया गया है।
मारवाड जंक्शन। पंचायतीराज संस्थाओं के मंगलवार को होने वाले चुनाव में मारवाड जंक्शन पंचायत समिति क्षेत्र में एक लाख 33 हजार 435 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर जनप्रतिनिधि चुनेंगे। जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव को लेकर कुल 149 मतदान के न्द्र बनाए गए हैं। कुल एक लाख 33 हजार 435 मतदाताओं में से 26 हजार 877 अनुसूचित जाति एवं तीन हजार 434 अनुसूचित जाति के मतदाता है।
जैतारण। पंचायत समिति क्षेत्र की 33 पंचायतों में 33 मण्डल सदस्य एवं चार जिला परिषद सदस्यों के लिए चुनाव होंगे। इसके लिए एक लाख 34 हजार 501 मतदाता अपने मताघिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 68 हजार 953 पुरूष व 65 हजार 548 महिलाएं मतदान करेंगी।
जैतारण। पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई। सोमवार को मतदान दल केंद्रों पर पहुंचे। इससे पहले उपखण्ड कार्यालय में जेडओ व सेक्टर मजिस्टे्रटों की बैठक आयोजित हुई। इसमें शांतिपूर्ण मतदान कराने के संबंध में निर्देश दिए गए।
अति संवेदनशील मतदान केन्द्र फालका, डिगरना, बलुन्दा, पाटवा, निमाज, बेडकलां, रास, राबडियावास, भुम्बलिया, कुडकी, लाम्बिया, आन्दपुरकालू में सशस्त्र आरएसी के जवान तैनात रहेंगे। रिटर्निüग अघिकारी हरफूलसिंह यादव के अनुसार चार एरिया मजिस्ट्रेट पूरे दिन क्षेत्र मे मौजूद रहेंगे।
मारवाड जंक्शन। प्रशासन ने पंचायतीराज संस्थाओं के तीसरे चरण के चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली है। पुलिस थाने में सोमवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं पंचायत समिति चुनाव प्रभारी प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस अघिकारियों की बैठक आयोजित हुई।
इसमें शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भय रहित चुनाव सम्पन्न करवाने के निर्देश दिए गए। इसमें पुलिस उप अधीक्षक सोजत सुनिल गुप्ता, पी.डी.धानिया, थाना प्रभारी खलील अहमद आदि ने भाग लिया।
रायपुर मारवाड। पंचायतराज संस्थाओं के द्वितीय चरण के चुनाव सम्पन्न करवाने के बाद मतदान दलों ने तृतीय चरण के चुनाव के लिए जैतारण की ओर रूख कर दिया। वे बसों के जरिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे।
पंचायत समिति में लगा मेला:पंच-सरपंच चुनाव के बाद चुनाव सामग्री तथा संबंधित दस्तावेज जमा कराने को पंचायत समिति में मतदान दलों का मेला सा लगा रहा। उन्होंने कतार में खडे रहकर मतदान सामग्री जमा करवाई। वहीं एक छोर से मतदान कार्मिकों ने तृतीय चरण की मतदान सामग्री प्राप्त की।
जिला मुख्यालय पहुंचा रिकॉर्ड: द्वितीय चरण का चुनावी रिकॉर्ड सोमवार शाम बाद अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण पुरोहित के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के लिए रवाना किया गया। इधर पुरोहित ने तृतीय चरण के चुनाव के लिए जैतारण रवाना हुए दलों को नियमों की पालना के निर्देश दिए।
बूथों पर पहुंची मतदान टोलियां, तखतगढ। सुमेरपुर पंचायत समिति के 29 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर मतदान दल पहुंच गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से कडे बंदोबस्त किए गए हैं। बाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी सुरेशचंद्र पंडया ने बताया कि इन चुनावों में बाली उप अधीक्षक मोहनलाल, सुमेरपुर उप अधीक्षक पूरणसिंह भाटी एवं जोधपुर के आरएसी बटालियन के उप अधीक्षक भंवरलाल मुंडेल सहित क्षेत्र के थाना प्रभारी तैनात रहेंगे। थाना प्रभारी ताराराम बैरवा ने बताया कि सोमवार को संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा कर जायजा लिया। वही बसंत में अतिरिक्त सुरक्षा केन्द्र बनाया गया है।
मतदान केन्द्रों पर पहुंचे चुनावकर्मी,सोजत । दूसरे चरण का मतदान कराने के बाद मतदान दलों ने सोजत पहुंच राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदान सामग्री जमा कराई। बाद में नई सामग्री व मतपेटियां लेकर तीसरे चरण का मतदान कराने के लिए रवाना हो गए। उपखंड अघिकारी भागीरथ विश्नोई व तहसीलदार राजेश डागा ने जोनल मजिस्ट्रेट्स की बैठक लेने के बाद मतदान दलों को जैतारण व मारवाड जंक्शन समिति क्षेत्रों के लिए रवाना किया। अपने-अपने मतदान केन्द्र पहुंचने के बाद वहां व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया।
Subscribe to:
Posts (Atom)