अथर्वा कोलेज से प्रीती सोलंकी को सूचना टेक्नोलोजी एवं इंजीनियरिंग में सर्वश्रेष्ट प्रथम स्थान
मुम्बई, 18 जुलाई । मुम्बई यूनिवर्सिटी की ओर से ली गई बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग, सूचना टेक्नोलोजी फ़ाइनल वर्ष की परीक्षा में अथर्वा कालेज ऑफ़ इंजीनियरिंग मालाड का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। प्रिंसीपल श्रीकान्त कुल्लुरकर ने बताया कि प्रीती भरत सोलंकी 79.76 प्रतिशत 1193 अंक लेकर कालेज में प्रथम एवं मेघना शाह 1182 अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रही। उन्होंने मेधावी छात्राओं को उम्दा प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। मुंबई यूनिवर्सिटी द्वारा आज घोषित परिणाम में प्रीती सोलंकी ने 80 प्रतिशत हासिल करते हुए हर वर्ष की भांति अथर्वा कोलेज ऑफ इंजिनियरिंग में इस वर्ष भी प्रथम स्थान प्राप्त किया । प्रीती ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों और गुरुवरो के आशीर्वाद को दिया है ।
मुम्बई, 18 जुलाई । मुम्बई यूनिवर्सिटी की ओर से ली गई बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग, सूचना टेक्नोलोजी फ़ाइनल वर्ष की परीक्षा में अथर्वा कालेज ऑफ़ इंजीनियरिंग मालाड का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। प्रिंसीपल श्रीकान्त कुल्लुरकर ने बताया कि प्रीती भरत सोलंकी 79.76 प्रतिशत 1193 अंक लेकर कालेज में प्रथम एवं मेघना शाह 1182 अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रही। उन्होंने मेधावी छात्राओं को उम्दा प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। मुंबई यूनिवर्सिटी द्वारा आज घोषित परिणाम में प्रीती सोलंकी ने 80 प्रतिशत हासिल करते हुए हर वर्ष की भांति अथर्वा कोलेज ऑफ इंजिनियरिंग में इस वर्ष भी प्रथम स्थान प्राप्त किया । प्रीती ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों और गुरुवरो के आशीर्वाद को दिया है ।
No comments:
Post a Comment