बीएसएनएल ने पिछले दिनों पूरे राज्य में सभी टावर्स पर घनत्व का सर्वे करवाया था। इस दौरान जितने टावर्स पर घनत्व निर्धारित मापदण्डों से कम मिला वहां ग्रामीणों को बीस पैसे में बात करने की सुविधा देने का निर्णय किया गया। अभी लोकल कॉल के बीएसएनएल नब्बे पैसे वसूलता है। केन्द्र सरकार की सामुदायिक सेवा केन्द्र योजना के तहत पाली जिले में बनने वाले केन्द्रों में बीएसएनएल वॉयमैक्स तकनीक के ब्राडबैण्ड कनेक्शन देगा इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है। ग्रामीण क्षेत्र में सभी ग्राम पंचायतों को ब्राडबैण्ड से जोडने के लिए डबल्युएलएल तकनीक से वाइमैक्स सिस्टम लागू किया जाएगा। योजना के प्रथम चरण की क्रियान्विति के लिए देसुरी व रायपुर में टॉवर लगाए जाएंगे। इसके लिए उपकरण मिल गए है। द्वितीय चरण में 38 टॉवर लगाए जाएंगे। मारवाड़ जैन संघ के प्रमुख भरत सोलंकी ने उक्त योजना का स्वागत करते हुए कहा की इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बढ़ते हुए कदम देश को जल्द ही विकाश के शिखर की ओर ले जाएगा।
Thursday, October 1, 2009
बागोल सहित मारवाड़ के गाँवो से अब बीस पैसे में बातचीत
बागोल सहित मारवाड़ के गाँवो से अब बीस पैसे में बातचीत
पाली। भारत संचार निगम लिमिटेड में अब टॉवर आधारित किराया लगेगा। ऎसा पहली बार हो रहा है जब चुनिन्दा गांवों के उपभोक्ताओं को निर्धारित दर की बजाय बीस पैसे में बात करने की सुविधा मिलेगी। इस निर्णय में पाली जिले के बागोल सहित बगडी, बलवना, बांता, बीजापुर, बिसलपुर, भांवरी, बिजोवा, कलालिया व कण्टालिया समेत सैंतीस गांव शामिल है।बीएसएनएल ने पाली जिले में ऎसे 37 गांव चिह्नित किए हैं, जहां से राज्य में लोकल कॉल करने पर बीस पैसे में बात होगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अच्छी सूचना है...काश! सारे देश में ऐसी सुविधा लागू हो सके.
ReplyDeleteBahut barhia... isi tarah likhte rahiye
ReplyDeletehttp://mithilanews.com
Please Visit:-
http://hellomithilaa.blogspot.com
Mithilak Gap...Maithili Me
http://mastgaane.blogspot.com
Manpasand Gaane
http://muskuraahat.blogspot.com
Aapke Bheje Photo
Christmas Gifts Online for your loved ones staying in India and suprise them !
ReplyDelete