पाली. निकाय चुनाव को लेकर पार्षद तथा सभापति पद के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए चल रहे दांवपेच में अभी तक संगठन के पदाधिकारी उनके पास जमा हुए आवेदनों का पैनल बनाने में ही जुटे हुए हैं। भाजपा व कांग्रेस के नेता चुनाव प्रभारियों के पाली आने का इंतजार कर रहे हैं। भाजपा के प्रभारी जालमसिंह रावलोत के रविवार को पाली आने की उम्मीद है तो कांग्रेस ने अभी तक प्रभारी का नाम घोषित नहीं किया है। दोनों दलों ने पैनल बनाने के काम को अंतिम रूप दे दिया है। भाजपा में शनिवार शाम तक छह सौ से अधिक आवेदन आ चुके हैं ,वहीं कांग्रेस ने गोपनीय सर्वे के बाद पैनल को अंतिम रूप दिया है। नगर परिषद बोर्ड के लिए पहली बार सभापति का चुनाव सीधे ही मतदाताओं द्वारा करने का निर्णय होने और यहां सभापति का पद सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित होने के कारण दोनों दलों के कई बड़े नेता भी टिकट की दौड़ में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस के नेता तो जयपुर तथा नई दिल्ली की दौड़ लगाकर वापस लौट आए हैं। भाजपा में पाली से ही उम्मीदवारी तय होने के कारण स्थानीय नेताओं के समक्ष लाबिंग के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं।
भाजपा में कमेटी करेगी फैसला भाजपा में चुनाव के लिए प्रदेश की तरफ से बनाई गई कमेटी को सभापति तथा पार्षद पद के लिए टिकट देने का निर्णय किया गया है। कमेटी में पूर्व सांसद, विधायक, उपसभापति, जिलाध्यक्ष, शहर अध्यक्ष, जिला महामंत्री को शामिल किया गया है। पार्षद के लिए अभी तक उनके पास साढ़े छह सौ आवेदन आ चुके है। रविवार को जिला प्रभारी रावलोत के आने की उम्मीद है। सभी टिकट सर्वसम्मति से तय किए जाएंगे।’-सोहन गौतम, शहर भाजपा अध्यक्ष, पाली
सीएम तय करेंगे कांग्रेस का टिकट कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मारवाड़ इलाके में निकाय चुनाव में सभापति पद के टिकट देने के लिए फ्रीहेंड देने का उच्चस्तरीय निर्णय हो गया है। इस जानकारी के बाद नेताओं ने अपने पक्ष में गहलोत के समक्ष लाबिंग करने की मशक्कत भी पिछले चार दिनों से चल रही है अभी तक पर्यवेक्षक की नियुक्ति नहीं हुई है। टिकट के आवेदन लेने के बाद पैनल बना दिया है। सभी वाडरे में जीतने योग्य उम्मीदवारों को टिकट मिलेगा। सभापति का उम्मीदवार प्रदेश नेता तय करेंगे’-अजीज दर्द, शहर अध्यक्ष कांग्रेस,पाली
Gifts for Birthday online for your loved ones staying in India and suprise them !
ReplyDelete